एकमात्र ऐसा राजा जिन्हें हिटलर ने गिफ्ट की थी 12 इंजन वाली कार
पटियाला के महाराजा भूपिंदर सिंह अपनी शानदार रोल्स रॉयल कारों के कलेक्शन के लिए जाने जाते थे. उनके पास जितनी भी कार थे उनमें से एक थी- मर्सिडीज मेबैक.
महाराजा भूपिंदर सिंह को मर्सिडीज मेबैक कार उन्हें खुद एडोल्फ हिटलर ने दी थी. यह कार उन्हें साल 1935 में जर्मनी दौरे पर भेंट की गई थी.
मर्सिडीज मेबैक कार दुनिया की छह ऐसी मेबैक कारों में से एक थी, जिसमें शक्तिशाली 12 सिलेंडर वाला इंजन लगा हुआ था
महाराजा भूपिंदर सिंह को गिफ्ट के तौर पर मिले मर्सिडीज मेबैक की कीमत इस वक्त तरकीबन 41.5 करोड़ रुपये है.
महाराजा भूपिंदर सिंह पंजाब की रियासत पटियाला के राजा थे. वह शानदार लाइफस्टाइल और महंगी चीजों के शौक के लिए जाने जाते थे.
महाराजा भूपिंदर सिंह के पास 27 से अधिक रॉल्स रॉयल कारों का यूनिक कलेक्शन था. इसके अलावा उनके पास कई कीमती जेवरात भी थे.
महाराजा भूपिंदर सिंह के पास पेरिस में कार्टियर का बनाया गया फेमस 'पटियाला हार' भी था. महाराजा भूपिंदर सिंह साल 1891 से 1938 तक पटियाला के महाराजा रहे.
पटियाला विरासत की की स्थापना साल 1763 में बाबा अला सिंह के द्वारा की गई थी. पटियाला के शासकों ने 1857 के विद्रोह के दौरान अंग्रेजों का साथ दिया था.
1857 के विद्रोह के दौरान अंग्रेजों का साथ देने की वजह से उन्हें अंग्रेजों का बहुत सम्मान मिला.