दुनिया का एकमात्र ऐसा रेस्टोरेंट, जहां इंसान नहीं बंदर परोसते हैं खाना
जापान को मेहनती देश के रूप में जाना जाता है, लेकिन वहां के इंसान ही नहीं जानवर भी बहुत मेहनत करते हैं.
ऐसे ही आज हम आपको इन मेहनती बंदरों के बारे में बता रहे हैं, जो रेस्टोरेंट में वेटर का काम करते हैं. बदले में उन्हें सैलरी भी दी जाती है.
जापान का कायाबुकिया रेस्टोरेंट बहुत फेमस है. इस रेस्टोरेंट को अजब गजब (Weird Restaurant) लिस्ट में शामिल किया गया है.
यहां दो बंदरों को वेटर के रूप में जॉब दी गई है. ये बंदर रेस्टोरेंट में वेटर का काम करते हैं.
कई लोग तो दूर दूर से इन बंदरों को देखने आते हैं. कई लोगों को कहना होता है कि वे इनका सर्व किया हुआ खाना खाने के लिए आते हैं.
जापानी रेस्टोरेंट कायाबुकिया टैवर्न में मेज पर बियर और अन्य स्वादिष्ट खाने की डिश बंदर परोसते हैं. बदले में ग्राहक बंदरों को उबले हुए सोयाबीन देते हैं.
बंदर मूल रूप से कायाबुकिया रेस्टोरेंट के मालिक कोरू ओत्सुका के पालतू जानवर हैं. उनके बंदर कभी भी गलत काम नहीं करते हैं.
कायाबुकिया रेस्टोरेंट के बंदर अपनी मासूमियत से ग्राहकों के दिलों को पिघला देते हैं.वे वास्तव में अच्छे व्यवहार वाले बच्चे की तरह काम करते हैं.
बंदर की अच्छी तरह देखभाल की जाती है. कायाबुकिया रेस्टोरेंट के मालिक की बंदरों वाली तरकीब काफी कारगर साबित हुई है.
कायाबुकिया रेस्टोरेंट की अनूठी अवधारणा दुनिया भर से भोजन करने वालों को आकर्षित करते हैं. ग्राहक बंदरों के साथ तस्वीरें लेते हैं.
रेस्टोरेंट के मालिक ओत्सुका ने डेली मेल को बताया था कि बंदर उनके परिवार की तरह ही उनके करीब हैं. कभी-कभी वे मेहमानों का मनोरंजन करने के लिए नृत्य भी करते हैं.