जिस संगठन ने इजरायल की नाक में किया दम, US की सड़कों पर उसका लहराया झंडा 

गाजा में इजराइल के हमले को 200 दिन पूरे हो गए हैं. लेकिन इस जंग का हल नहीं निकल पाया है.

अतंर्राष्ट्रीय ताकतें हमास और इजराइल के बीच मध्यस्ता कराने में नाकाम साबित हुई हैं.

गाजा में हो रहे फिलिस्तीनी नागरिकों के नरसंहार के बाद मध्यपूर्व ही नहीं पश्चिमी देशों में भी इजराइल और उसके अलायंस के खिलाफ गुस्सा बढ़ता जा रहा है

अमेरिका में पिछले एक हफ्ते से भी ज्यादा से प्रो-फिलिस्तीन प्रदर्शन हो रहे हैं.

हैरान करने वाली बात ये कि प्रदर्शनकारी फिलिस्तीन ही नहीं बल्कि इजराइल के खिलाफ आर्म रेजिस्टेंस करने वाले संगठनों का भी खुले तौर पर समर्थन कर रहे हैं.

प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने उस वक्त अपनी तरफ सबका ध्यान खींच लिया जब उन्होंने प्रदर्शन के दौरान फिलिस्तीन के झंडे के साथ लेबनानी आर्म ग्रुप हिजबुल्लाह का झंडा लहराया.

जहां अमेरिका एक तरफ हिजबुल्लाह के खिलाफ इजराइल के साथ मिलकर लड़ रहा है तो वहीं अमेरिका की सड़कों पर उसके समर्थन में झंडे लहराए जा रहे हैं.

ईरान के सुप्रीम लीडर अली ख़ामेनेई ने लोगों का झंडा लहराते हुए पोस्ट कर लिखा, “पश्चिमी सरकारें कहती हैं कि रेजिस्टेंस आतंकवाद है.

उन्होंने आगे लिखा कि दुनिया के लोग रेजिस्टेंस फ्रंट का समर्थन कर रहे हैं क्योंकि वे उत्पीड़न के खिलाफ हैं और इससे लड़ने वालों के साथ.”