15 दिन में ही इस सरकारी कंपनी ने किया कमाल, 30 से 112 रुपये पर पहुंचा शेयर
कम समय में जोरदार रिटर्न देते हुए अपने निवेशकों को मालामाल करने वाले तमाम शेयर बाजार में मौजूद हैं
जिसमे से एक है इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेव एजेंसी यानी IREDA का शेयर, जिसकी हाल ही में लिस्टिंग हुई है
इसने 15 दिनों में ही पैसे लगाने वालों की रकम तीन गुनी कर दी है.
पब्लिक सेक्टर की इस कंपनी IREDA के शेयर में लिस्टिंग डे के बाद से ही शानदार रैली देखने को मिल रही है.
वहीं बीते कुछ दिनों में तो हर रोज इसमें अपर सर्किट लगा है.
सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को भी इसमें अपर सर्किट लगा और 9.97 फीसदी की जोरदार उछाल के साथ ये 112 रुपये के लेवल पर क्लोज हुआ.
बीते 29 नवंबर को कंपनी के शेयरों की Stock Market में लिस्टिंग हुई है. इसके आईपीओ का इश्यू प्राइस 32 रुपये प्रति शेयर था
जबकि मार्केट में इसकी लिस्टिंग 50 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से हुई थी और अब एक शेयर की कीमत 112 रुपये पहुंच चुकी है.
इस हिसाब से देखें तो इसमें करीब 75 फीसदी की जोरदार तेजी आई है.