अमेरिका में नहीं रुक रहा भारतीयों की मौत का सिलसिला, एक और छात्र ने तोड़ा दम

अमेरिका के सबसे बड़े शहरों में से एक न्यूयॉर्क सिटी में 23 फरवरी को एक बिल्डिंग में भीषण आग लग गई.

इस हादसे में 27 वर्षीय भारतीय नागरिक की मौत हो गई है. मृतक की पहचान फाजिल खान के तौर पर हुई है.

न्यूयॉर्क में मौजूद भारतीय दूतावास ने आज यानी 25 फरवरी को मदद का हाथ बढ़ाया है. 

उन्होंने कहा कि वह पीड़ित परिवार और उसके दोस्तों के साथ संपर्क में है, ताकि शव को अंतिम विदाई के लिए जल्द से जल्द भारत भेजा जा सके.

न्यूयॉर्क में मारे गए फाजिल खान कोलंबिया यूनवर्सिटी के टीचर्स कॉलेज स्थित हेचिंगर रिपोर्ट में डेटा रिपोर्टर के रूप में काम करते थे.

शहर के हार्लेम इलाके में स्थित छह मंजिला इमारत के एक अपार्टमेंट में रखी लीथियम आयन बैटरी से चिंगारी पैदा हुई.

इसकी वजह से पहले आग की शुरुआत एक अपार्टमेंट से हुई, जो देखते ही देखते पूरे इमारत में फैल गई.

आग में झुलसने से फाजिल खान की मौत हो गई, जबकि 17 लोग घायल हो गए. कहा जा रहा है कि आग की शुरुआत तीसरी मंजिल के अपार्टमेंट से हुई थी.

फायर डिपार्टमेंट ने 18 लोगों का रेस्क्यू किया, जिसमें से 12 लोगों को तुरंत स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. 4 लोगों की स्थिति नाजुक बताई जा रही है.