NASA के इस सुपरसोनिक प्लेन की रफ्तार है दुनिया में सबसे तेज, अगले महीने ही...

अमेरिका ने आवाज की गति से तेज उड़ान भरने वाला सुपरसोनिक एयरक्राफ्ट बनाया है

इस तेज रफ्तार वाले विमान की गति 1510 किमी. प्रतिघंटा है

इस प्लेन से दिल्ली से मुंबई की दूरी मात्र एक घंटे से भी कम समय में पूरी की जा सकती है

इस प्लेन को NASA अगले महीने ही दुनिया के सामने पेश करने जा रहा है

साल 2024 की शुरुआत में 12 जनवरी को नासा अपने प्लेन X-59 को सबके सामने पेश करने वाला है

नासा का यह यह प्लेन ध्वनि की गति से डेढ़ गुना अधिक रफ्तार से उड़ता है

बता दें कि करीब 30 वर्षों से नासा इस अहम प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है

इस विमान को बनाने वाली कंपनी का नाम लॉकहीड मार्टिन है

हालांकि अभी इसके डिजाइन में बदलाव होने वाला है, जिससे इसमें ज्यादा यात्री बैठ सकें

नासा के मुताबिक इस विमान को बनाने में 1755 करोड़ से ज्यादा की लागत आएगी