भारत में नहीं बल्कि इस देश में मिलता है दुनिया का सबसे मीठा पानी

पानी हमारे जीवन में कितना अहम रोल रखता है इसके बारे में तो आप सभी जानते ही हैं.

आपने ये तो सुना ही होगा कि समंदर का पानी खारा होता है या नमकीन होता है.

आप इस बता से भी भली-भांति परिचित होंगे कि दुनिया में ऐसी नदियां, झीलें हैं जिनका पानी मीठा होता है.

लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि पूरी दुनिया में सबसे मीठा पानी कहां है?

अगर नहीं पता है तो ज्यादा सोचें नहीं, आज हम आपको इस बात के बारे में बताएंगे.

दुनिया में एक ऐसी झील है जिसकी पानी सबसे मीठा माना जाता है. इस झील का नाम 'बैकाल झील' है.

आपको ये भी बता दें कि Lake Baikal पूरी दुनिया में सिर्फ मीठे पानी वाली झील ही नहीं बल्कि विश्व में सबसे पुरानी झील की पहचान है.

बैकाल लेक रुस के दक्षिणी साइबेरिया में स्थित है, जिसमें दुनिया का लगभग 20%  मीठा पानी है.

अगर हम बात इसके एरिया की करें तो ये एरिया के हिसाब से दुनिया की सांतवी सबसे बड़ी लेक है.