अरब दौरे से इजराइल पहुंचे अमेरिकी विदेश मंत्री ने दिया नेतन्याहू को ये बड़ा झटका?

रियाद में अरब देशों के नेताओं से मुलाकात कर अमेरीकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन इजराइल पहुंचे हैं. उनकी यात्रा मध्य पूर्व में बड़े तनाव के दौरान हो रही है.

अमेरीकी राष्ट्रपति बाइडेन ने पहले ही इजराइल से राफा में अभियान न चलाने की अपील की थी. अब ब्लिंकन ने भी इसको लेकर बड़ा बयान दिया है.

इजराइल के राष्ट्रपति ने हाल ही में बताया था कि हमने राफा में सैन्य अभियान की तैयारी पूरी कर ली है,

जिसके बाद से दुनिया भर के देश गाजा में मानवीय संकट बढ़ने की संभावना को लेकर चिंता जता रहा है.

अब एंटनी ब्लिंकन ने इजराइल की धरती से इजराइल को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर IDF ने राफा पर मेडर ऑपरेशन किया तो अमेरिका उसका साथ नहीं देगा.

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने अपने दौरे के दौरान राफा में IDF ऑपरेशन के विरोध किया है.

इसके अलावा उन्होंने बंधक समझौते के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि इजराइली प्रस्ताव पर हमास के जवाब का इंतजार कर रहे हैं.

प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, रक्षा मंत्री योव गैलेंट और मंत्री बेनी गैंट्ज़ और गाडी ईसेनकोट सहित युद्ध कैबिनेट के सदस्यों से

 मुलाकात करने के बाद गाजा के पास अशदोद में बंदरगाह पर मीडिया से बात करते हुए कहा,

इजराइल के पास राफा ऑपरेशन के दौरान नागिरकों को बचाने की कोई ठोस प्लानिंग नहीं है. जिसकी वजह से हम राफ़ा में किसी बड़े सैन्य अभियान का समर्थन नहीं करेंगे.

ब्लिंकन ने कहा है कि बाइडेन प्रशासन का मानना है कि हमास की चुनौती से निपटने के लिए सैन्य अभियान के अलावा दूसरे और बेहतर तरीके भी मौजूद हैं हैं.