कश्मीर में बर्फबारी से खिले सैलानियों के मुरझाये चेहरे, फोटोज में देखे खुबसूरती
श्रीनगर से लेकर कश्मीर के कई शहरों में पिछले एक हफ्ते से बर्फ गिरने का दौर चल रहा है.
हालांकि बर्फबारी से सैलानियों के चेहरे खिल गए हैं लेकिन आम जनजीवन पर इसका खास असर पड़ा है.
लगातार बर्फबारी से पारे में काफी गिरावट आई है और आवाजाही पर असर पड़ रहा है.
जगह-जगह कई फीट ऊंची बर्फ दिखाई दे रही है. इसके चलते बर्फ को साफ करने का भी काम चल रहा है.
इसी तरह सोनमर्ग के हंग इलाके में भी बर्फ हटाने का काम चल रहा है, क्योंकि यहां हिमस्खलन के कारण सिंध नाला सड़क पर बह रहा है.
बारामूला जिले में स्कीइंग रिसॉर्ट गुलमर्ग, जहां बुधवार से चौथे खेलो इंडिया शीतकालीन खेलों की मेजबानी होनी है, वहां पिछले 48 घंटों में लगभग 2.5 फीट ताजा बर्फबारी हुई है.
वहीं गुलमर्ग में आज यानी 21 फरवरी से चौथे खेलो इंडिया विंटर गेम्स भी शुरू हो रहे हैं.
इसमें प्रतियोगिता बर्फ पर चलने से जुड़े मुकाबले में हिस्सा ले रहे हैं.
बर्फ से लदी पहाड़ियों में सैलानियों की रोनक भी देखते बन रही है.