यहां मिलता है दुनिया का सबसे महंगा बर्गर, कीमत इतनी कि खरीद लेंगे एक कार?
आप सभी ने आज तक कई तरह के बर्गर खाएं होंगे. बर्गर महंगे से महंगे भी होते हैं और सस्ते ठेले पर मिलने वाले भी होते है.
वहीं एक रिपोर्ट के मुताबिक नीदरलैंड के एक फूड आउटलेट में ऐसा बर्गर बेचा जा रहा है, जिसके दाम सुनकर ही लोगों के होश उड़ जाएंगे.
इस बर्गर को द गोल्डन बॉय नाम दिया गया है. यूरो न्यूज के मुताबिक इस बर्गर की कीमत पांच हजार पाउंड यानि की 4.50 लाख रुपए है.
इस बर्गर को डी डॉल्टन्स ने बनाया है. डी डॉल्टन्स के मालिक का कहना है कि उनका ये सपना था कि वो इस रिकॉर्ड को अपने नाम करें.
इससे पहले ये रिकॉर्ड अमेरिका के जूसीज आउट लॉ ग्रिल नाम दर्ज था. जहां के बर्गर की कीमत 4200 पाउंड थी.
जिस बर्गर को 4.50 की कीमत में बेचा जा रहा है, वो इतना महंगा इसलिए है क्योंकि उसमें सोने का पत्ता लगा है.
इसके साथ ही इसमें ट्रफल, किंग क्रैब, बेलुगा, केवीआर के साथ डक एग और शैम्पेन आदि चीजों का इस्तेमाल किया गया है.
जो इसे बाकि बर्गर से एकदम अलग बनाता है.
इस खास बर्गर की चर्चा अब पूरी दुनिया में बड़े जोर-शोर से हो रही है.