यहां पर है दुनिया का पहला शिवलिंग! भगवान शिव ने खुद किया स्थापित
खरगोन जिला मुख्यालय से 50 किलोमीटर दूर मंडलेश्वर में दारुकावन में दुनिया का पहला शिवलिंग है. अब यह क्षेत्र श्री गुप्तेश्वर महादेव मंदिर के नाम से जाना जाता है.
मान्यता है कि हजारों साल पहले भगवान शिव और माता पार्वती ने ऋषियों के श्राप से मुक्ति पाने के लिए इस शिवलिंग की स्थापना की थी.
मंदिर के मुख्य द्वारा पर शिवलिंग के सामने नंदी भी नहीं हैं. श्रावण में हजारों भक्त यहां दर्शन करने पहुंचते हैं.
मध्य प्रदेश शासन द्वारा मंदिर को पवित्र स्थल घोषित किया गया है.
मंदिर के पुजारी परमानंद केवट बताते हैं कि गुप्तेश्वर महादेव मंदिर अति प्राचीन मंदिर है.
यहां जो शिवलिंग है वह स्वयं भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती द्वारा स्थापित है.
नर्मदा पुराण, रेवाखंड, भागवत गीता में भी उल्लेख है कि नर्मदा परिक्रमा के दौरान इस शिवलिंग का दर्शन करना आवश्यक है.
मंदिर में ही नर्मदा कुंड है जो सदैव नर्मदा जल से भरा रहता है. शिवलिंग के पास ही माता पार्वती की भी प्रतिमा है.
बताया जाता है कि शिवलिंग गुफा में होने से यह मंदिर गुप्तेश्वर महादेव के नाम से जाना जाता है.