इजरायल को विश्व की सबसे बड़ी अदालत ने दिया यह आदेश
इजरायल और हमास के बीच के जंग को 6 महीने होने वाले हैं और अभी तक स्थिति में सुधार नहीं है.
इसी बीच हेग स्थित संयुक्त राष्ट्र अदालत ने इजरायल को फिलिस्तीन की मदद करने का आदेश दिया है.
आदेश में कहा गया है कि गाजा में रहने वाले सभी को ज्यादा मात्रा में भोजन और तत्काल मानवीय सहायता मिले.
कोर्ट ने गाजा में आए इस मानवीय अकाल का पूरा जिम्मेदार इजरायल को ठहराया है.
कोर्ट के आदेश में कहा गया है कि बिना किसी देरी के सभी आवश्यक और प्रभावी कदम उठाए जाए.
जंग के शुरू होने के बाद से इजरायल ने गाजा को पूरी तरह से घेर कर खाने-पीने के सामान पर रोक लगा दिया.
7 अक्टूबर 2023 को दक्षिणी इसराइल में हमास व अन्य गुटों के हमलों में 1,200 लोग मारे गए थे और 240 को बंधक बना लिया गया था.