यहां होगी दुनिया के सबसे बड़े डायनासोर के कंकाल की नीलामी, कीमत...
अब तक पाया गया दुनिया का सबसे बड़ा स्टेगोसॉरस डायनासोर का कंकाल अगले सप्ताह अमेरिका के न्यूयॉर्क में नीलाम होने वाला है.
इसकी अनुमानित कीमत करीब 60 लाख डॉलर (करीब 50 करोड़ रुपये) तक लगाई जा सकती है.
इस स्टेगोसॉरस कंकाल का नाम एपेक्स है और यह करीब 15 करोड़ वर्ष पुराना बताया जा रहा है.
यह कंकाल 11 फीट (3.3 मीटर) लंबा और लगभग 27 फीट (8.2 मीटर) चौड़ा है.
बुधवार को इसे सोथबी नामक नीलामी घर में प्रदर्शित करने के लिए रखा गया था और 17 जुलाई को इसकी बिक्री तक इसे प्रदर्शित किया जाएगा.
सोथबी के विज्ञान और लोकप्रिय संस्कृति के वैश्विक प्रमुख कैसंड्रा हैटन ने इसे दुर्लभ बताया.
उन्होंने कहा, "अगर आपको डायनासोर का आधा हिस्सा मिल जाए, तो यह एक महत्वपूर्ण वैज्ञानिक खोज मानी जाएगी.
एपेक्स की खोज मई 2022 में अमेरिका स्थित कोलोराडो के मॉरिसन फॉर्मेशन में जीवाश्म विज्ञानी जेसन कूपर की निजी भूमि पर की गई थी.
सोथबी ने खोज, उत्खनन, पुनर्स्थापन, तैयारी और स्थापना की पूरी प्रक्रिया का दस्तावेजीकरण करने के लिए कूपर के साथ मिलकर काम किया था.