यहां पत्थर पर बनी है बुद्ध की दुनिया की सबसे बड़ी मूर्ति, बनाने में लगे इतने साल
क्या आप जानते हैं दुनिया की सबसे बड़ी बुद्ध की मूर्ति कहां पर है? चलिए हम आपको बताते हैं.
चीन की सबसे पवित्र जगहों में से एक लेशान बुद्ध दुनिया के सबसे ऊंचे बुद्ध की प्रतिमा है. इस प्रतिमा की ऊंचाई 233 फीट है और इसके बनाने में 90 साल लगे हैं.
ऐसा माना जाता है कि इस प्रतिमा को साल के पहले दिन देखने से लोगों की सोई किस्मत जाग उठती है. ये प्रतिमा पवित्र Mount Emei पर नक्काशी की गई है.
आपको ये जानकर हैरानी होगी कि एक बौद्ध भिक्षु ने इस विशाल प्रतिमा को अपने हाथों से पहाड़ खोद कर तराशा है.
लेशान की विशालकाय बुद्ध प्रतिमा प्राचीन चीनी शिल्पकला और आध्यात्मिकता का प्रमाण है जो 71 मीटर ऊंची है.
मूर्ति में कंधे 28 मीटर चौड़े हैं और कान 7 मीटर लंबे हैं. इसे तांग राजवंश के दौरान तराशा गया था.
इस प्रतिमा में बुद्ध गंभीर मुद्रा में दिखाई दे रहे हैं. प्रतिमा में आप देख सकते हैं कि बुद्ध के हाथ उनके घुटनों पर है और वो टकटकी लगाकर नदी को देखे जा रहे हैं.
आपको ये जानकर हैरानी होगी कि उनकी भौहें 18 फीट लम्बी हैं.
वहां के एक स्थानीय निवासी ने बताया कि बुद्ध ही पहाड़ हैं और पहाड़ ही बुद्ध हैं.