कभी दिल्ली की तिहाड़ जेल में रही थीं दुनिया की सबसे खूबसूरत महारानी, जानें क्यों?
जयपुर की महारानी गायत्री देवी अपनी सुंदरता और विशिष्ट प्रतिभा के लिए जानी जाती थीं. उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी दर्ज है.
गायत्री देवी को लोग राजमाता कहकर भी बुलाते थे. राजस्थान के लोग उनकी बहुत प्रशंसा करते हैं.
हालांकि, उनका पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी से छत्तीस का आंकड़ा था. यही वजह है कि उन्हें दिल्ली की तिहाड़ जेल में 5 महीने बिताने पड़े थे.
दरअसल, इंदिरा गांधी ने 26 जून को देश में इमरजेंसी लगाने की घोषणा की थी. इस घोषणा के बाद कई मशहूर लोगों को गिरफ्तार किया गया.
राजमाता गायत्री देवी पर भी भ्रष्टाचार का आरोप लगाया गया और उन्हें गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया गया.
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने दावा किया कि उनके पास से 1.70 करोड़ डॉलर और महंगी ज्वेलरी जब्त की गई है. हालांकि, उनकी गिरफ्तारी को राजनीति से प्रेरित बताया जा रहा है.
इंदिरा गांधी और गायत्री देवी दोनों गुरुदेव रवींद्र नाथ टैगोर के शांति निकेतन से पढ़ी थीं. कहा जाता है कि यहीं से इंदिरा और गायत्री के बीच रंजिश शुरू हुई.
बताया जाता है कि गायत्री देवी की खूबसूरती से इंदिरा गांधी को जलन होती थी. आगे चलकर यह रंजिश राजनीतिक दुश्मनी में बदल गई.
जयपुर की महारानी गायत्री देवी 1962 से लेकर 1975 तक सांसद रहीं. उन्होंने पहली बार स्वतंत्र पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ते हुए कांग्रेस उम्मीदवार शारदी देवी को भारी मतों से हराया.
गायत्री देवी को 250272 वोटों में से 192909 वोट मिले, जबकि शारदी देवी को 35,217 मत मिले. इस जीत के बाद उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी दर्ज हुआ.
गायत्री देवी का जन्म 23 मई 1919 को लंदन में हुआ था. उन्होंने लंदन और स्विट्जरलैंड से पढ़ाई की. इनकी शादी 21 साल की उम्र में महाराज सवाई मान सिंह से कर दी गई.
कहा जाता है कि उन्होंने महज 12 साल की उम्र में सवाई मान सिंह को दिल दे बैठीं थीं. मान सिंह को दो पत्नियां पहले से थीं. इसके बावजूद उन्होंने महाराज की तीसरी पत्नी बनना स्वीकार किया.