ये सबसे घातक हमला अपनी चोंच से नहीं, बल्कि पैरों से करती हैं. इनके पैर बेहद मजबूत माने जाते हैं. इससे इंसान के अंदरूनी अंगों पर भी असर पड़ता है और इंटरनल ब्लीडिंग भी हो सकती है.
वैसे तो ये काफी शर्मीले पक्षी होते हैं, पर जब इन्हें डर मेहसूस होता है, तब ये 12 सेंटीमीटर तक लंबे नाखूनों वाले पंजे को चलाते हैं और सामने वाले व्यक्ति पर घातक हमला भी कर सकते हैं. हो चुका है.