दुनिया की सबसे बुजुर्ग महिला का हुआ निधन, उम्र जानकर नहीं होगा यकीन
दुनिया की सबसे अधिक उम्र की महिला मारिया ब्रान्यास का रात में सोते वक्त निधन हो गया, उनकी मृत्यु 117 साल 168 दिन में हुई.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार स्पेन की मारिया ब्रान्यास मोरेरा की हाल ही में मौत हो गई.
वो 117 साल की थीं और गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड ने उन्हें 2023 में दुनिया की सबसे बुजुर्ग इंसान का दर्जा दिया था.
इससे पहले ये रिकॉर्ड फ्रांस की पूर्व नन लुसाइल रैंडम के नाम था जिनकी मौत 118 साल की उम्र में हुई थी.
मारिया की मौत के बाद अब दुनिया के सबसे बुजुर्ग इंसान जापान के टोमिको इटूका बन गए हैं जो 116 साल के हैं.
मारिया का जन्म 1907 में अमेरिका में हुआ था. उनका परिवार मेक्सिको से अमेरिका आ गया था. 1915 में उनका परिवार स्पेन लौट गया.
वो बार्सिलोना में बसे जहां मारिया ने 1931 में एक डॉक्टर से शादी की थी. कपल 4 दशक तक साथ रहे मगर 72 की उम्र में उनके पति की मौत हो गई.
मारिया के 3 बच्चे थे, 11 नाती-पोते और कई पर-नाती, पर-पोते भी थे. सबसे ज्यादा रोचक बात ये है कि उन्होंने 2 विश्व युद्ध देखे और कई तरह की महामारियों को भी झेला.
ट्विटर पर उनके परिवार ने इस दुखद खबर की सूचना दी. मारिया के अकाउंट को उनका परिवार ही चलाया करता था.
मारिया बीते 2 दशक से स्पेन के एक नर्सिंग होम में रहा करती थीं. परिवार ने कहा कि मारिया सबको छोड़कर चली गईं. वो उसी तरह गईं, जिस तरह वो चाहती थीं, नींद में, शांति से बिना दर्द के.
परिवार ने लिखा कि कुछ दिनों पहले मारिया ने कहा था कि एक दिन ऐसा आएगा जब मौत उन्हें खोज लेगी और वो इस दुनिया में नहीं होंगी.