दुनिया की वो इकलौती ट्रेन जो सुरंग में घुसते ही हो गई थी गायब, आज तक है पहेली
दुनिया में कई रहस्यमयी घटनाएं घटी हैं जो आज तक सुलझ नहीं पाई है. वैज्ञानिकों ने इन रहस्यों को सुलझाने की बहुत कोशिश की लेकिन उनके भी सफलता हाथ नहीं लगी.
ऐसी ही एक रहस्यमयी घटनाओं में साल 1911 में घटी एक घटना शामिल है. दरअसल, साल 1911 में एक ट्रेन सुरंग में प्रवेश करते ही गायब हो गई.
इस ट्रेन में 106 यात्री सवार थे. सुरंग में गायब हुई ट्रेन का आज तक नहीं पता चल पाया है कि आखिर कहां लापता हो गई? ऐसे में चलिए जानते हैं इस रहस्यमयी घटना से जुड़े रोचक तथ्य.
यह घटना इटली की राजधानी रोम की है. साल 1911 में रोमन स्टेशन से ट्रेन रवाना हुई थी जिसका नाम जेनेटी था. ट्रेन को एक सुरंग से होकर अगले स्टेशन तक जाना था.
तभी ट्रेन सुरंग में घुसते ही अचानक लापता हो गई. ट्रेन को बहुत खोजा गया लेकिन उसका पता नहीं चला. जिस दिन ट्रेन लापता हुई उसमें सवार दो लोग सुरंग से बाहर पाए गए थे.
दोनों यात्रियों ने एक ऐसी चौंकाने वाली बात बताई जिसके बारे में सुनकर हैरान हो जाएंगे आप.
उन्होंने बताया था कि ट्रेन सुरंग के पास पहुंची तो वहां से एक धुंआ निकलता हुआ दिखाई दे रहा था जिसके बाद दोनों घबराकर ट्रेन से कूद गए. इसके बाद ट्रेन सुरंग में चली गई और कभी बाहर नहीं आई.
इस घटना के बारे में कुछ लोगों का कहना है कि सुरंग में गायब होने वाली ट्रेन 1840 में मेक्सिको जा पहुंची थी. इसकी वजह से इस ट्रेन को लोग भूतिया ट्रेन भी कहते हैं.