दुनिया में कई ऐसे एयरपोर्ट हैं, जो अपनी खूबसूरती के लिए फेमस हैं. आपने कई खतरनाक एयरपोर्ट के बारे में भी जरूर पढ़ा होगा.
लेकिन आज हम आपको दुनिया के सबसे छोटे एयरपोर्ट के बारे में जानकारी देने वाले हैं, जो आम हवाई अड्डों से बिल्कुल अलग है.
कोलंबिया का अगुआचिका हकारिटामा हवाई अड्डा (Aguachica Hacaritama Airport ) दुनिया का सबसे छोटा एयरपोर्ट है.
बता दें, ये एयरपोर्ट जुआंचो यारूस्किन एयरपोर्ट के नाम से फेमस है. चलिए आपको इस एयरपोर्ट के बारे में विस्तार से बताते हैं.
यहां रनवे काफी छोटा है, केवल एक चौथाई मील की दूरी पर बना ये रनवे एक औसत विमान वाहन से थोड़ा सा ही लंबा है.
यहां केवल एक एयरलाइन ही काम करती है, जिसका नाम विंडो एयर है.
यह बहुत ही छोटे स्थान पर बना हुआ है. इसलिए यह दुनिया भर में आकर्षण का केंद्र भी रहा है.
यहां दो वेटिंग एरिया हैं. मजे की बात है कि यहां खुले आसमान के नीचे यात्रियों को इंतजार करना पड़ता है.
इस एयरपोर्ट पर सामान चेक करने के लिए स्कैनर नहीं है, बल्कि इसे मैनुअली चेक किया जाता है.