इस जगह पर है दुनिया का सबसे ऊंचा कृष्ण मंदिर! दूर-दूर से आते हैं भक्त
हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले के यूला कंडा में झील के बीचों-बीच भगवान श्रीकृष्ण का मंदिर है.
कहा जाता है कि पांडवों ने अज्ञातवास के दौरान झील के बीच भगवान श्री कृष्ण के मंदिर का निर्माण किया था.
खास बात यह है कि यहां सिर्फ किन्नौर ही नहीं बल्कि शिमला और अन्य जिलों के लोग भी अपना भाग्य आजमाने के लिए आते हैं.
यहां पहुंचने पर पर्यटक भी अपने आप को ऐसा करने से रोक नहीं पाते हैं. यहां आने वाले भक्त इस पवित्र झील की परिक्रमा करना नहीं भूलते.
मान्यता है कि इस झील की परिक्रमा करने से मनुष्य के सारे पाप धुल जाते हैं.
यूला कंडा की जन्माष्टमी बेहद मशहूर है. इस जन्माष्टमी उत्सव का इतिहास बुशहर रियासत से जुड़ा है.
मान्यता है कि बुशहर रियासत के तत्कालीन राजा केहरी सिंह के समय इस उत्सव को मनाने की परंपरा शुरू हुई थी.
उस समय छोटे स्तर पर मनाए जाने वाले इस उत्सव को आज जिलास्तरीय दर्जा मिल चुका है. मेले को मनाने की परंपरा आज भी सदियों पुरानी है.
इस मेले को देखने के लिए ग्रमीणों के साथ-साथ बाहर से आए लोगों की भी असंख्य भीड़ जमा हो जाती है.