यहां बनेगा दुनिया का सबसे ऊंचा आवासीय टावर, रहने वालों को मिलेंगी ये सुविधाएं

अपनी ऊंची इमारतों के लिए मशहूर ब्राजील के बालनेरियो कैमबोरिउ शहर में अब दुनिया का सबसे ऊंचा रेसिडेंशियल टावर बनाया जाएगा. 

1,670 फीट (509 मीटर) ऊंचा ‘सेन्‍ना टॉवर’ सिर्फ एक ऊंची इमारत नहीं है, बल्कि ब्राजील के महान फ़ॉर्मूला वन चालक आयर्टन सेना को समर्पित एक स्मारक है. 

इस इमारत का डिज़ाइन सेना की भतीजी और प्रसिद्ध ब्राजीलियाई कलाकार लालाली सेन्‍ना ने किया है.

सेन्‍ना टावर को पर्यावरण से जुड़ी मंजूरियों के साथ ही सरकार की अन्‍य मंजूरियां भी मिल चुकी हैं. इसे बनाने में करीब 4700 करोड़ रुपये खर्च होंगे. 

अभी न्‍यूयॉर्क के मेनहटन स्थिल सेंट्रल टॉवर दुनिया का सबसे ऊंचा रेसिडेंशियल स्‍काईस्‍क्रैपर है. इसकी ऊंचाई 472.4 मीटर है. तैयार होने के बाद सेन्‍ना टावर इससे 36.6 मीटर ज्‍यादा ऊंचा होगा.

एर्टन सेन्‍ना को मोटरस्‍पोर्ट के इतिहास के सबसे महान ड्राइवरों में से एक माना जाता है. सेन्‍ना ने मैकलारेनक साथ तीन फॉर्मूला वन वर्ल्‍ड चैंपियनशिप जीती थीं. 

लालाली सेन्‍ना का कहना है कि सेन्‍न टावर को वो अपने चाचा की “वीर यात्रा” का प्रतीक बनाने की कोशिश की है—जो भौतिक से आध्यात्मिक दुनिया तक की एक अनूठी कहानी सुनाती है. 

चमचमाती कांच की इस गगनचुंबी इमारत की रोशनी इसकी चोटी तक दौड़ती हुई नजर आएगी, जो रात में इसे शहर के सबसे चमकदार सितारे में तब्दील कर देगी.

इसमें बहुमंजिला अपार्टमेंट्स से लेकर निजी पूल और ग्रीन टैरेस जैसी सुविधाएं होंगी. ऊपरी मंजिलों पर विशेष सुविधाएं, जैसे गर्म पूल, जिम, टेनिस कोर्ट और वेलनेस सेंटर होंगे.