इस शहर में बनाया जाएगा दुनिया का सबसे ऊंचा रेजिडेंशियल टावर

अगर किसी से पूछा जाए की दुनिया की सबसे बड़ी इमारतें किस देश में पाई जाती हैं तो लोग अमेरिका, इंग्लैंड, चीन, या दुबई जैसे देशों का नाम लेंगे.

वैसे तो दुनिया की सबसे बड़ी ईमारत दुबई में मौजूद बुर्ज खलीफा है जिसकी ऊंचाई 829.8 मीटर है लेकिन यह ईमारत पूरी तरह से रेजिडेंशियल नहीं है.

दुनिया की सबसे ऊंची रेजिडेंशियल बिल्डिंग होने का तमगा फिलहाल न्यू यॉर्क शहर में मौजूद Central Park Tower के पास है. इसकी ऊंचाई 472.4 मीटर है.

लेकिन बहुत जल्द Central Park Tower से यह तमगा छिनने वाला है क्योंकि ब्राजील के बालनेरियो कैमबोरिउ में दुनिया का सबसे उंचा रेजिडेंशियल टावर बनने जा रहा है.

इस भव्य इमारत का नाम Senna Tower रखा गया है, जो महान फॉर्मूला वन रेसर Ayrton Senna की याद में समर्पित होगा.

इस टॉवर की ऊंचाई 509 मीटर (1,670 फीट) होगी, जो न्यूयॉर्क के Central Park Tower से भी 36.6 मीटर ज्यादा ऊंचा होगा.

Senna Tower के निर्माण में लगभग 4700 करोड़ रुपये की लागत आएगी और इसकी संरचना को पूरी तरह कांच से बनाया जाएगा.

टॉवर का डिजाइन खुद Ayrton Senna की भतीजी और ब्राजीलियाई कलाकार Lalalli Senna ने तैयार किया है.

ब्राजील के इस प्रतिष्ठित टॉवर को बनाने के लिए सभी पर्यावरणीय मंजूरियां मिल चुकी हैं, और जल्द ही इसका निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा.