इस आइलैंड पर इंसानों के जाने पर लगा है 'बैन', जानें इसके पीछे की वजह...
ब्राजील में एक ऐसा द्वीप भी है, जहां जाने की कोई हिम्मत नहीं करता है.
इस आइलैंड का वास्तविक नाम 'इलाहा दा क्यूइमादा' है.
इस आइलैंड पर दुनिया के सबसे खतरनाक सांप पाए जाते हैं.
इस छोटे से द्वीप पर विभिन्न प्रजातियों के 4000 से भी ज्यादा सांप हैं.
इसके अलावा यहां पर वाइपर सांप भी पाए जाते हैं, जिनके अंदर उड़ने की काबिलियत होती है.
जानकारी के मुताबिक इस द्वीप पर पाए जाने वाले सांपों का जहर इतना खतरनाक है कि वह इंसानों के मांस को भी गला सकता है.
इसी को देखते हुए ब्राजील ने इस आइलैंड के पास जाने पर सख्त पाबंदी लगा रखी है.