गुड़गांव में है एक ऐसा कैफे जहां मौजूद चीजों को तोड़कर आप निकाल सकते हैं गुस्सा
आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में गुस्सा एक आम इमोशन बन गया है. तनाव भरे माहौल में मन को हल्का करना जरुरी हो जाता है.
ऐसे में कई लोग अपने गुस्से को निकालने के लिए एक ऐसी जगह की तलाश करते हैं, जहां वे बिना किसी परेशानी के भड़ास निकाल सकें.
गुड़गांव में एक ऐसी ही अनोखी जगह है - 'द ब्रेकडाउन कैफे'. गुड़गांव में स्थित इस कैफे में लोग खुलकर अपनी भड़ास निकाल सकते हैं.
यहां आप बिना किसी रोक-टोक के अपने गुस्से को बाहर निकाल सकते हैं, और इस दौरान पुलिस भी आपको परेशान नहीं करेगी.
'द ब्रेकडाउन कैफे' की सबसे खास बात यह है कि यहां एक विशेष एंगर रूम है. इस कमरे में गुस्से में आकर चीजें तोड़ने की भी आजादी है.
कैफे में आपको कई चीजें दी जाती हैं, जैसे कि ड्रम सेट, टायर, कांच की बोतलें, टीवी सेट व अन्य सामान. इन चीजों को तोड़कर आप अपना मन हल्का कर सकते हैं.
यहां पर आपको अपना गुस्सा निकालने के लिए 2 मिनट का समय दिया जाता है. इस दौरान आप बिना किसी रुकावट के अपनी भड़ास निकाल सकते हैं.
भड़ास निकालने के लिए आपको थोड़ी कीमत चुकानी होगी. जानकारी के अनुसार, यहां पर कम से कम 800 रुपए में आप एंगर रूम का अनुभव ले सकते हैं.
अगर आप भी 'द ब्रेकडाउन कैफे' में जाकर अपने गुस्से को बाहर निकालना चाहते हैं, तो यह कैफे गुड़गांव के SCO 309, सेक्टर 29 में स्थित है.