भारत में यहां पर है ट्रेनों का चौराहा, जो किसी अजूबे से नहीं है कम, जानें
पूरे भारत में केवल एक ही ऐसी जगह है, जहां चार पटरियां एक ही जगह क्रॉस कर रही हैं. डायमंड का आकार बनाता यह रेलवे क्रॉसिंग सिर्फ महाराष्ट्र के नागपुर में ही है.
इसे डायमंड क्रासिंग कहते हैं. इसे देखकर आपका सिर घूम सकता है कि आखिर सभी दिशाओं से ट्रेनें गुजरने के बावजूद टकराती क्यों नहीं.
इस डायमंड क्रासिंग को देखने के लिए खूब सारे लोग आते हैं. एक जगह खड़े होने पर चारों दिशाओं में पटरियां नजर आती हैं. चारों ओर से ही यहां ट्रेनें आती हैं. डायमंड क्रॉसिंग 24 घंटे खुली रहती है.
लेकिन यहां आम लोगों को अधिक देर रूकने नहीं दिया जाता है. सुरक्षा के लिहाज से ट्रैक के पास खड़े होना ठीक नहीं होता, इसलिए रेलवे किसी को यहां ज्यादा देर खड़े नहीं होने देता.
अक्सर जो रेलवे ट्रैक होते हैं, इसमें एक ही लाइन में ट्रैक होते हैं और एक ही दिशा में पटरियां एक दूसरे को क्रॉस करती हैं. डायमंड क्रॉसिंग में क्रॉस की तरह रेलवे ट्रैक एक दूसरे को काटते हैं.
डायमंड क्रॉसिंग में चार रेलवे ट्रैक होते हैं. ये दो-दो के हिसाब से आपस में क्रॉस करते हैं. ये सड़क के चौराहे की तरह नजर आता है.
चार दिशाओं से आ रहे ट्रैक पर अलग-अलग ट्रेनों के रूट तय हैं. पूर्व दिशा में गोंदिया से एक ट्रैक आता है, जो कि हावड़ा-राउकेला-रायपुर लाइन है.
एक ट्रैक दक्षिण दिशा से आता है तो उतर दिशा के ट्रैक पर दिल्ली की ओर से आने वाली ट्रेनें आती हैं. इसी जगह पर पश्चिमी मुंबई से भी एक ट्रैक आकर मिल रहा है.
हालांकि, एक ही समय पर दो ट्रेनों का क्रॉस करना संभव नहीं है. इसलिए क्रॉसिंग पर ट्रेनों के गुजरने का समय अलग-अलग है.
रेलवे का टाइम मैनेजमेंट सिस्टम इतना मजबूत है की वह कोई दुर्घटना होने नहीं देता और डायमंड क्रॉसिंग पर ट्रेनें आराम से गुजरती रहती हैं.