इस देश में लगता है तलाकशुदा महिलाओं का बाजार, डिवोर्स के बाद मनाती हैं जश्न

तलाक किसी के लिए खुशी का मौका नहीं होता लेकिन धरती पर एक जगह ऐसी भी है जहां महिलाएं खुशी-खुशी अपने तलाक का जश्न मनाती है.

शादी-विवाह की तरह पार्टियां आयोजित की जाती है. लोग नाचते गाते हैं और धूम मचाते हैं. इसे डिवोर्स पार्टी कहा जाता है. 

महिला की मां ढोल बजाकर अपने समाज को बताती है कि आज से मेरी बेटी तलाकशुदा है. इसके बाद ये महिलाएं अपनी जिंदगी खुद संवारती है. 

बकायदा इनका बाजार है जहां ये अपनी दुकानें लगाती है. कपड़ों से लेकर जरूरत की हर चीजें बेचती हैं. स्थानीय लोग इन बाजारों से सामान खरीदते हैं. 

बहुत सारे लोग तो इस जगह को देखने के लिए भी आ जाते हैं. हम बात कर रहे हैं पश्चिम अफ्रीकी देश मॉरिटेनिया की जहां इस परंपरा का वर्षों से पालन किया जा रहा है. 

हाल ही में एक यूट्यूबर इनके बाजार में गया और जो कहानी उन्होंने बताई वो जानकर लोग दंग रह गए. रेगिस्तानी देश मॉरिटेनिया में कई बार तलाक लेना आम है. इसलिए महिलाओं के लिए यह दुख में डूबने का मौका नहीं, बल्कि जश्न की बात है.

तलाक के बाद महिला अपने बच्चों के साथ मायके वापस चली जाती है. वहां उसकी मां और बहनें गर्मजोशी से स्वागत करती है. 

जघ्रौटा नाम की एक ध्वनि बजाई जाती है. घर की महिलाएं और पुरुष गाना गाते हैं. नाचते हैं और खुशी मनाते हैं. 

आज के शादी समारोह की तरह ही सारा कार्यक्रम किया जाता है. नाते-रिश्तेदार बुलाएं जाते हैं. कई लोग तो इस पर तमाम पैसे भी खर्च कर डालते हैं. 

महिला के घरवाले उसके पूर्व पति की खामियां गिनाते हैं. इस बात के लिए उसे चिढ़ाते हैं कि उसे इस बात का एहसास नहीं है कि उसने क्या खोया है. 

महिला की सहेलियां एक शानदार पार्टी देती है. यह पार्टी उस महिला को शर्म और आलोचना के सारे बंधनों से मुक्त कर देती है. महिला इसके बाद स्वतंत्र होती है और दूसरी शादी कर सकती है. 

यहां एक और परंपरा है जब एक कुंवारा शख्स पार्टी देता है ताकि वह एक महिला को लुभा सके. अक्सर ऐसी महिलाओं पर उसकी नजर होती है जो शादीशुदा है. ताकि वह अपने फैसले पर पुनर्विचार कर सके.