Israel में भी है एक Mini India, जानें कैसे बसा था विदेश में भारत
हमास के साथ जारी युद्ध में अब तक कई इजरायली सैनिकों समेत एक भारतीय मूल के सैनिक की भी मौत हुई है
मारे गए भारतीय मूल के सैनिक की पहचान 20 वर्षीय स्टाफ-सार्जेंट हेलेल सोलोमन के रूप में हुई है
बता दें कि इजरायल में भी एक छोटा सा भारत बसता है
दक्षिण इजरायल के नेगेव डिजर्ट में स्थित डिमोना शहर को इजरायल में ‘लिटिल इंडिया’ के नाम से जाना जाता है
बड़ी संख्या में भारत से यहूदियों के आकर वहां बसने के कारण डिमोना को यह नाम दिया गया है
इस शहर की स्थापना 1950 के दशक में इजरायल के तत्कालीन प्रधानमंत्री डेविड बेन-गुरियन के समय में हुई थी
1953 तक इस शहर का विकास हो चुका था और डिमोना अस्तित्व में आ चुका था
डिमोना
मृत सागर
से करीब 35 किलोमीटर की दूरी पर पश्चिम में स्थित है
2021 के आंकड़ों के मुताबिक डिमोना में भारतीय यहूदी समुदाय के करीब 8000 लोग रहते हैं
जो कि लंबें अर्से से वहीं पर रह रहे हैं