चीन में देशभक्तों की हुई कमी, शी जिनपिंग ने बनाया नया कानून

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की बौखलाहट अब दुनिया के सामने आ रही है.

देश एक के बाद एक चुनौतियों से घिरता जा रहा है.

कभी देश में रोजगार की घटती संख्या को लेकर युवा प्रदर्शन कर रहे हैं.

ताइवान के साथ चीन की दुश्मनी जगजाहिर है. ताइवान में आगामी चुनाव ने भी जिनपिंग की सिरदर्द बढ़ा दिया है. 

इसलिए जिनपिंग की सरकार ने देशभक्ति शिक्षा कानून को अमल में लाया है. ये कानून अगले हफ्ते से चीन में लागू किया जाएगा. 

देशभक्ति शिक्षा कानून का मकसद राष्ट्रीय एकता को बढ़ाना है.

इस कानून के मुताबिक, सत्तारूढ़ चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के प्रति छोटे बच्चों से लेकर सभी क्षेत्रों के श्रमिकों और पेशेवरों तक अपनी आस्था दिखानी होगी.

बच्चों के स्कूलों में भी देशभक्ति कानून को सिलेबस में जोड़ा जाएगा. 

 चीनी सरकार को लगता है कि चीन के लोग अब देशभक्ति को तरजीह नहीं दे रहे हैं.