यहां तारे के आकार का बना है किला, देखकर ठहर जाएंगी आपकी नजरें
अगर आप अपनी सर्दियों की छुट्टियों में कहीं घूमने का प्लान कर रहे हैं, तो साउथ इंडियन राज्य बेंगलुरू का रुख करें.
बेशक बेंगलुरू को सॉफ्टवेयर और तकनीक का हब माना जाता है लेकिन घूमने के लिहाज से भी ये जगह काफी फेमस है.
बेंगलुरू का नाम आते ही सबसे पहले टीपू सुल्तान का नाम जीभ पर आता है. यहां हम आपको टीपू सुल्तान से जुड़ी जगह की सैर करवाने जा रहे हैं.
टीपू ,सुल्तान ने यहां एक बेहद शानदार किला बनवाया था, जिसे मंजराबाद किले के नाम से जाना जाता है. लेकिन इसे किले को इसका आर्किटेक्चर और भी ज्यादा खूबसूरत बनाता है.
मंजराबाद किला कर्नाटक के हसन जिले में स्थित है. इस किले का आकार एक दम तारे की तरह है. बता दें कि ये किला 3240 फीट की उंचाई पर स्थित है.
आपको जानकर हैरानी होगी कि मौसम साफ होने पर इसे अरब सागर से भी देखा जा सकता है. ये किला यूरोपीय शैली में बनाया गया है.
हसन जिले के सकलेशपुर में स्थित मंजराबाद किले तक आप सड़क मार्ग के जरिए भी पहुंच सकते हैं. यहां का सबसे करीबी हवाई अड्डा बेंगलुरू है.
अगर आप बेंगलुरू से हसन जा रहे हैं, तो यहां पहुंचने में आपको लगभग 4 घंटे लग जाएंगे. यहां घूमने का सबसे अच्छा समय सर्दियों का है.
सकलेशपुर से 21 किमी की दूरी पर, मगजाहल्ली फॉल्स कर्नाटक के हसन जिले के मगजाहल्ली गांव में स्थित एक खूबसूरत वॉटरफॉल है.