भारत में इस जगह पर है पेड़ की समाधि, जानें यहां की खासियत

अगर आप अपने किसी खास के साथ ऐसी विंटर डेस्टिनेशन ढूंढ रहे हैं तो उत्तराखंड की राजधानी देहरादून का चकराता ब्लॉक आपके लिए सबसे बेहतर ठिकाना हो सकता है.

यहां नेचर लवर्स, हिस्टोरिकल प्लेस लवर्स से लेकर पैराग्लाइडिंग, बर्ड वाचिंग के शौकीन भी आ सकते हैं

चकराता में तकरीबन 2800 मीटर की ऊंचाई पर स्थित बुधेर ऐसा मखमली घास का मैदान है.

इस जगह दिन में हरियाली के नजारे दिखाई देते हैं, तो रात को नीले आसमान में अनगिनत टिमटिमाते तारों की बारात को आप निहार सकते हैं.

वहीं आपने आज तक इंसान की समाधियों के बारे में सुना होगा, लेकिन चकराता में अनोखी चीड़ महावृक्ष की समाधि भी आप देख सकते है.

टोंस वन प्रभाग की ओर से चीड़ महावृक्ष के धराशायी होने के बाद इसकी सभी डाटों को सुरक्षित रखा गया है.

यह हनोल से 5 किमी ऊपर त्यूणी-पुरोला राजमार्ग पर स्थित खूनीगाड में एशिया की सबसे ऊंची चीड़ महावृक्ष की समाधि है.

इस जगह आपको महसूस होगा कि मानो हम देवताओं के वन की बात कर रहे हैं. प्रकृति की अद्भुत छटा को आप करीब से देख सकते हैं.

ऊंचे-ऊंचे देवदार के पेड़ों के बीच से गुजरते हुए आप खूबसूरत नीले आसमान, रंग- बिरंगे पक्षियों के नजारे भी आप देख सकते हैं.