भारत में यहां है 'पाकिस्तान' नाम का गांव, जो ग्रामीणों को लगता है कलंक, जानें वजह

भारत में कई ऐसे अजीबोगरीब गांव है जिनका नाम सुनकर आप हैरान हो जाएंगे. साथ ही वहां की कहानी भी इतनी अनोखी होती है जो सुनने में बहुत अजीब लगती है. 

आपको सुनकर थोड़ा अजीब लगेगा लेकिन यह सच है कि हमारे भारत में आज भी पाकिस्तान है. यह वह पाकिस्तान है जहां मुस्लिम समुदाय के लोग नहीं बल्कि हिंदू समुदाय के लोग रहते हैं. 

बिहार के पूर्णिया जिला के श्रीनगर प्रखंड के सिंघिया पंचायत में एक गांव है जिसका नाम ही पाकिस्तान है. जो पूर्णिया जिला मुख्यालय से तकरीबन 35 किलोमीटर दूरी पर स्थित है.

इस पाकिस्तान में मुस्लिम समुदाय के लोग नहीं बल्कि हिंदू जाति के आदिवासी समुदाय के लोग रहते हैं.

वहीं जानकारी देते हुए स्थानीय ग्रामीण सीताराम हेंब्रम, रघुनाथ हेंब्रम सहित अन्य लोगों ने बताया कि पूर्णिया जिला के श्रीनगर प्रखंड के सिंघिया गांव में यह पाकिस्तान बस्ती है. 

जिस पाकिस्तान में मुसलमान नहीं बल्कि आदिवासी समुदाय के लोग रहते हैं. वहीं मौजूद लोगों ने कहा कि इस गांव का नाम पाकिस्तान आज से नहीं सदियों से है.

वहीं स्थानिय लोगों का कहना है कि इस गांव का नाम पाकिस्तान होने के कारण इस गांव में कई लोग तो प्रवेश करने से भी पहले कई बार सोचते हैं.

दरअसल, इस पाकिस्तान गांव में आने के लिए लोगों को अब तक पक्की सड़क तक नहीं है. इस गांव में आने के लिए लोगों को कच्ची सड़क और टूटी-फूटी सड़कों में गड्ढे और हिचकोले खाते हुए इस गांव में आना पड़ता है. 

स्थानिय लोगों ने कहा कि अब तक इस गांव को मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं का भी लाभ नहीं मिल पाया है. 

इतना ही नहीं इस गांव में पाकिस्तान नाम होने के कारण कई लोगों की शादी विवाह के रिश्ते तक नहीं हो पाते हैं. जिसकी वजह से स्थानीय ग्रामीण ने इस गांव का नाम बदलने के लिए मांग की है.