भूटान में है एक अद्भुत जगह, जहां आज तक नहीं पहुंचे इंसान

भूटान एक पर्वतीय देश है, जो चारों ओर ऊंचे पहाड़ों से घिरा हुआ है. यहां कई पर्वत 7000 मीटर से भी ऊंचे हैं.

वैसे तो इंसानों ने बड़े से बड़े पहाडों को फतह कर लिया है चाहे वह दुनिया की सबसे ऊंची चोटी Mount Everest ही क्यों न हो.

लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि भूटान में एक ऐसी जगह है, जहां इंसान का कदम आज तक नहीं पहुंचा है?

यह सुनने में अजीब लगता है, लेकिन यह सच है. भूटान के Gangkhar Puensum पर्वत की चोटी ऐसी ही एक जगह है.

Gangkhar Puensum की ऊंचाई 6896 मीटर है. यह माउंट एवेरेस्ट से कम ऊंची है, लेकिन इसकी कठिनाइयां इसे विशेष बनाती है.

भूटान की सबसे ऊंची चोटी Kula Kangri है, जो 7553 मीटर ऊंची है. लेकिन Gangkhar Puensum पर अब तक कोई नहीं पहुंच सका.

इसकी वजह यह है कि यहां की चोटियां इतनी जटिल और बीहड़ हैं कि वहां तक पहुंचने का कोई रास्ता नहीं है.