इस देश में है स्वर्ग! 1683 सीढ़ियां चढ़ने पर दिखता है बेहद खूबसूरत नजारा

साइबेरिया के 1.2 किलोमीटर लंबे रास्ते में 1,683 सीढ़ियां हैं. यह रूस की सबसे लंबी सीढ़ियों वाली जगह भी है

सीढ़ियों के इतनी लंबी और इतनी ऊंचाई तक जाने के कारण इसे ‘स्वर्ग की सीढ़ी’ भी कहा जाता है

इन सीढ़ियों की सबसे ऊंचाई पर पहुंचने के बाद मन को मोह लेना वाला नजारा दिखाई देता है

साइबेरियन टाइम्स के मुताबिक यह सीढ़ियां सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक खुली रहती हैं, जिसमें बगैर रुके चढ़ाई में 40 मिनट लगते हैं

चारों तरफ बर्फीले पहाड़ों से घिरे होने की वजह से ये सीढ़ियां बहुत खूबसूरत नजर आती हैं.

रात के वक्त अंधेरे में जगमगाते लाइटों से इनकी खूबसूरती और बढ़ जाती है

यह रूस की सबसे लंबी सीढ़ियों वाला स्थल भी है. एक बार बगैर रुके नीचे से ऊपर तक चढ़ने में स्वस्थ इंसान को कम से कम 40 मिनट लगते हैं

131 लाख वर्ग किमी में फैला साइबेरिया का इलाका 1991 तक सोवियत संघ का हिस्सा हुआ करता था

साइबेरिया का मौसम इतना सख्त है कि यहां सिर्फ 4 करोड़ लोग ही रहते हैं