दिल्ली से ज्यादा नोएडा की हवा में जहर, जानें कहां कितना AQI
दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण ने आउट डोर एक्टिविटी पर रोक लगा दी है.
बीते शनिवार और रविवार के सापेक्ष सोमवार की सुबह एक्यूआई का ग्राफ काफी चढ़ा नजर आया.
सुबह के छह बजे दिल्ली के आरके पुरम में प्रदूषण का स्तर 466 रहा. जबकि आईटीओ पर 402 और पटपड़गंज में 471 दर्ज किया गया है.
वहीं एयरपोर्ट पर 559, नोएडा में 616, मथुरा रोड पर 453 और आया नगर में 532 रिकार्ड किया गया है.
मौसम विभाग के मुताबिक आज भी धूप निकलने की उम्मीद काफी काम है.
आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 के पार दर्ज हुआ है.
प्रदूषण से निपटने के लिए दिल्ली में ग्रेप 4 को भी लागू कर दिया गया है. इसके चलते दिल्ली की सीमा में पुराने मॉडल के सभी वाहनों के चलने पर प्रतिबंध लग गया है.
प्रदूषण विभाग ने औसत एक्यूआई 468 तक दर्ज किया था. इसे ‘गंभीर प्लस’ की श्रेणी में रखा गया था, इसके सापेक्ष आज की स्थिति और भी चिंताजनक है.
हालात को देखते हुए केवल दिल्ली में ही 500 से अधिक टीमों को सड़क पर उतारा गया है. यह टीमें ग्रेप-4 के नियमों का कड़ाई से पालन करा रही है.