देश के इस राज्य में सांप के काटने से नहीं होती मौत! जानें इसकी वजह
सांप के काटने के बाद सबसे पहले अस्पताल ले जाने का ख्याल सामने आता है
लेकिन मध्य प्रदेश का एक गांव ऐसा है जहां पर कोई भी इस तरह का केस होता है तो वहां के लोग बिदेही बाबा के मंदिर पहुंचते हैं. लोगों की मान्यता है कि यहां पर आने वाला शख्स ठीक हो जाता है
एक न्यूज़ चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक, इस बात की पुष्टि बिदेही बाबा के मंदिर के पुजारी ने भी की है
उनका ये भी दावा है कि मंदिर में एक कोबरा रहता है जिसकी देखभाल मंदिर में रहने वाले लोग करते हैं
पुजारी ने इस मंदिर का इतिहास बताते हुए कहा कि इतिहास में एक राजा था जो दुनिया का मोह छोड़कर अकेला जीवन जीने के लिए जंगल में गया
जहां पर उसने एकांत में जीवन जीते हुए ही समाधि ले ली. ये मंदिर उसी जगह पर बनाया गया है. वहीं इस मंदिर में चमत्कार तब हुआ जब एक शख्स को सांप ने काट लिया
जहां पर उसने एकांत में जीवन जीते हुए ही समाधि ले ली. ये मंदिर उसी जगह पर बनाया गया है. वहीं इस मंदिर में चमत्कार तब हुआ जब एक शख्स को सांप ने काट लिया
इलाज का तरीका बताते हुए पुजरी ने कहा कि मंदिर में इलाज के लिए आने वाले लोगों के बालों में गांठ भी बांधी जाती है
पानी की जगह घी और काली मिर्च का पानी पीने को बोला जाता है. इस मंदिर में हर दिन लगभग 20-25 मरीज आते हैं