पाक में नवाज नहीं, शहबाज बनेंगे PM, बिलावल निभाएंगे अहम रोल
पाकिस्तान में नई सरकार का सस्पेंस खत्म हो गया है
12 दिन बाद नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) और
बिलावल भुट्टो की पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के बीच अलायंस के फॉर्मूले पर फाइनली मुहर लग गई है.
मंगलवार देर रात दोनों ही पार्टियों के हाईकमान ने अलायंस में सरकार बनाने की घोषणा कर दी है.
PPP के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने घोषणा की कि PML-N की तरफ से शहबाज शरीफ एक बार प्रधानमंत्री बनेंगे.
दोनों ही पार्टियां अलांयस की सरकार बनाने के लिए तैयार हैं
बिलावल ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, PPP और PML-N ने जरूरी संख्याबल हासिल कर लिया है और अब हम सरकार बनाने की स्थिति में हैं.
वहीं, समझौते के फॉर्मूले के मुताबिक, PPP के सह-अध्यक्ष आसिफ जरदारी (68 साल) का दोबारा देश का राष्ट्रपति बनना तय है.
इसके अलावा PML-N की वरिष्ठ उपाध्यक्ष और नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज (50 साल) को पंजाब के मुख्यमंत्री पद के लिए नामित किए जाने की खबरें हैं.