दुनिया के इस देश में नहीं है एक भी जंगल, जानें यहां का क्या है नाम

हम जिस देश की बात कर रहे हैं उसका नाम है कतर. बता दें कतर एक छोटा सा देश है, जो मध्य पूर्व में स्थित है.

जैसा कि सभी जानते हैं कतर तेल और प्राकृतिक गैस के भंडार के लिए जाना जाता है.

कतर की अर्थव्यवस्था मुख्य रूप से तेल और गैस उद्योग पर निर्भर करती है.

इस देश में ड्राई क्लाइमेट रहता है और यहां वर्षा बहुत कम होती है. साथ ही यहां तापमान भी बहुत अधिक है. इन परिस्थितियों में पेड़ों का जीवित रहना मुश्किल है.

कतर का ज्यातर भाग रेगिस्तान है. रेगिस्तान में रेत के टीले होते हैं और यहां पेड़-पौधे नहीं उग पाते हैं.

साथ ही यहां तेल और गैस के उत्पादन के लिए बड़े पैमाने पर जमीन का उपयोग किया जाता है. इससे भी जंगलों का विनाश हुआ है.

हालांकि कतर में जंगल नहीं हैं, लेकिन यहां लोगों का जीवन काफी आधुनिक है. यहां ऊंची-ऊंची इमारतें, शानदार होटल और आधुनिक परिवहन के साधन हैं.