इस देश में नहीं है एक भी सड़क और रेलमार्ग, यहां के लोग करते हैं कुत्तों की सवारी
हम बात कर रहे ग्रीनलैंड की. आर्कटिक का वह इलाका जहां चारों ओर बर्फ जमी रहती है.
ग्रीनलैंड एक स्व-शासित (Self-Governing) देश है लेकिन ऊपरी तौर पर डेनमार्क का उस पर नियंत्रण है.
ग्रीनलैंड एरिया के मामले में दुनिया का 12वां सबसे बड़ा देश है और ब्रिटेन से 10 गुना ज्यादा बड़ा है.
इसके 20 लाख वर्ग किलोमीटर में सिर्फ चट्टान और बर्फ ही बर्फ हैं. यहां की जनसंख्या सिर्फ 58 हजार है.
ग्रीनलैंड में परिवहन काफी अव्यवस्थित है. यहां कोई रेलवे नहीं है. कोई अंतरदेशीय जलमार्ग (Inland Waterways) भी नहीं है, जिसके जरिए आप शहरों के बीच आ जा सकें.
वर्तमान के समय में आप सिर्फ छोटे विमानों में ही ग्रीनलैंड की राजधानी नूक जा सकते हैं.
ग्रीनलैंड में परिवहन का मुख्य साधन गर्मियों में नाव और सर्दियों में कुत्तागाड़ी है.
कुत्तागाड़ी वो स्लेज होता है, जिसे कुत्तों के द्वारा खींचा जाता है. बीते कुछ सालों से यहां हेलीकॉप्टर और प्लेन का प्रयोग ज्यादा होने लगा है.