भारत में ही हिट एंड रन के मामले सबसे ज्यादा क्यों? अमेरिका, जापान जैसे विकसित देशों में क्या है कानून
देश में केंद्र सरकार द्वारा लाए गए नए हिट एंड रन कानून के खिलाफ ट्रक ड्राइवरों ने देशव्यापी हड़ताल किया था.
आखिर ट्रक ड्रइवर इस कानून का विरोध क्यों कर रहे है. आइए आपको बताते है कि पहले और अब के कानून व्यवस्था में क्या बदलाव किया था.
हिट एंड रन का मतलब है, दुर्घटना के बाद चालक वाहन लेकर मौके से भाग जाता है. किसी व्यक्ति को किसी वाहन या गाड़ी ने टक्कर मार दी हो.
पुराने हिट-एंड-रन कानून के तहत ऐसे मामलों में ड्राइवर को जमानत और अधिकतम दो साल की सजा का प्रावधान था.
लेकिन अब इस कानून में संशोधन होने से सजा के प्रावधानों में भी बदलाव होगा.
वहीं अमेरिका और जपान जैसे विकसित देशों में सड़क दुर्घटना के बाद किसी भी स्थिति में दुर्घटनास्थल छोड़ना अपराध माना जाता है
इन देशों में अलग-अलग राज्यों के कानून अलग-अलग बने होते हैं.
इन कानून के मुताबिक दुर्घटना के बाद पुलिस को बिना सूचित किए वहां से चले जाने पर लाइसेंस रद्द, जेल की सजा और 20 हजार डॉलर तक जुर्माना का भी प्रवाधान है.