US में हो सकता है गृहयुद्ध, इस ओपिनियन पोल में हुआ हैरान करने वाला खुलासा
अमेरिका में एक ओपिनियन पोल हुआ है जिसमें सामने आया कि अमेरिका में सिविल वॉर हो सकता है.
41 फीसदी अमेरिकियों का मानना है कि अगले पांच साल में अमेरिका में गृहयुद्ध हो सकता है.
सर्वे में सामने आया कि 37 फीसदी अमेरिकी मानते हैं कि इस साल अगर ट्रंप चुनाव हारे तो गृहयुद्ध होगा.
25 फीसदी अमेरिकियों का मानना है कि ट्रंप के शासनकाल में यानी जीतने पर गृहयुद्ध होगा.
54 फीसदी रिपब्लिकन वोटर का कहना है कि 2029 तक हर हाल में अमेरिका में सिविल वॉर होगा.
अमेरिका में हाल ही में एक ओपिनियन पॉल हुआ जिसमें सामने आया कि अमेरिका में कई हालातों में सिविल वॉर हो सकता है.
अमेरिकी संस्था Rasmussen reports ने यह ओपिनियन पोल जारी किया है.
बता दें, ऑनलाइन और फोन के जरिये यह सर्वो किया गया है.
सिविल वॉर की आशंका जताने वाले लोगों में महिलाएं, युवा और अश्वेत अमेरिकी ज्यादा तादाद में है.