बिग बैंग से पहले भी थी ब्रह्मांड में एक रहस्यमयी जीवन, नए शोध में हुआ खुलासा

ब्रह्मांड रहस्यों से भरा हुआ है. इन रहस्यों को जानने के लिए वैज्ञानिक सालों से शोध कर रहे हैं. 

वैज्ञानिक मानते हैं कि ब्रह्मांड का जन्म बिग बैंग की घटना के बाद हुई होगी. हालांकि अब एक नए शोध में हैरान करने वाला खुलासा हुआ है. 

जर्नल ऑफ कॉस्मोलॉजी एंड एस्ट्रोपार्टिकल फिजिक्स में यह शोध प्रकाशित किया गया है. इसमें कहा गया है कि बिग बैंग से पहले भी ब्रह्मांड में 'रहस्यमयी जीवन' रहा हो सकता है.

अगर यह बात सच साबित हो जाती है तो ब्रह्मांड खासकर ब्लैक होल और डार्क मैटर को लेकर वैज्ञानिकों की समझ में बदलाव हो सकता है. इस शोध का एक अर्थ यह है कि ब्रह्मांड की शुरुआत बिग बैंग से नहीं हुई. 

एक रिपोर्ट के मुताबिक, अभी तक वैज्ञानिक मानते आ रहे हैं कि बिग बैंग नाम की घटना के बाद ब्रह्मांड की शुरुआत हुई थी. 

नए शोध में बताया गया है कि हमारा ब्रह्मांड बिंग बैंग से पहले संकुचन के चरण से गुजरा यानी सिकुड़ गया. इसके बाद इसका विस्तार हुआ. 

शोध में बताया है कि इन बदलावों ने बिग बैंग से पहले ही ब्लैक होल और डार्क मैटर के निर्माण में भूमिका निभाई. डार्क मैटर से हमारे ब्रह्मांड के करीब 80 फीसदी मैटर का निर्माण होता है. 

शोध में यह भी जानकारी सामने आई है कि ब्रह्मांड के सिकुड़ने की घटना के समय उसके घनत्व में उतार-चढ़ाव के कारण छोटे ब्लैक होल का निर्माण हो सकता था. शायद यह ब्लैक होल बचे रह गए और उनके कारण डार्क मैटर बना.

फ्रेंच नेशनल सेंटर फॉर साइंटिफिक रिसर्च के पैट्रिक पीटर ने बताया कि ब्रह्मांड के शुरुआती दौर में छोटे ब्लैक होल का निर्माण हुआ होगा और यह अभी भी मौजूद होंगे. 

शोधकर्ताओं को उम्मीद है कि भविष्य में गुरुत्वाकर्षण तरंगें जैसे लेजर इंटरफेरोमीटर स्पेस एंटीना जैसा इंस्ट्रूमेंट और टेलीस्कोप से इन ब्लैक होल को लेकर नई जानकारी मिलेगी.