धीरे-धीरे समंदर में डूबते जा रहे ये 10 शहर! भारत के इन शहरों का नाम भी शामिल

कोलकाता पर भी जलमग्न होने का खतरा मंडरा रहा है बताया जा रहा है कि भूकंप की संवेदनशीलता में हो रही बढोतरी के चलते ये शहर भूकंपीय क्षेत्र III के अंदर निहित है

साथ ही इसकी वजह से कोलकाता आने वाले वक्त में बड़े खतरे का सामना करना पड़ सकता है

दजला और फरात नदियों के किनारे बसा बसरा, इराक का यह तीसरा सबसे बड़ा शहर भी समुद्र में डूबने के खतरे से जूझ रहा है

थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में पूरी दुनिया की 12 फीसदी जनसंख्या बसती है. ग्लोबल वार्मिंग के चलते 2070 तक ये शहर डूब सकता है और 5.138 मिलियन लोग इससे प्रभावित हो सकते हैं

मुंबई भी इस डर से दूर नहीं है. कहा जा रहा है कि मुंबई भी आने वालों सालों तक जलमग्न हो जाएगा और इस धरती से गायब हो जाएगा

वेनिस को लेकर वैज्ञानिकों ने चिंता जताई है कि ये शहर हर साल 0.8 से लेकर 1 मिलीमीटर तक डूब रहा है इससे वेनिस के डूबने का खतरा बढ़ता जा रहा है

नीदरलैंड की राजधानी एम्स्टर्डम समुद्र तल से सिर्फ 2 मीटर ऊंचाई की वजह से इसके डूबने के आसार बने हुए हैं

बांग्लादेश की राजधानी ढाका देश की बुरीगंगा के किनारे पर स्थित है. सपाट भूमि पर और समुद्र के नजदीक बसा ये शहर हमेशा बाढ़ और मानसून की मार झेलता है

वियतनाम का तीसरा बड़ा शहर हायफॉंग उत्तरी वियतनाम का सीपोर्ट है. कई बार समुद्री तूफानों और बाढ़ की माल झेल चुके हायफॉंग पर भी समुद्र में डूबने का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है

जॉर्जिया का ऐतिहासिक शहर सवाना चारों तरफ से समुद्र से घिरा है. वैज्ञानिकों के मुताबिक साल 2050 तक यह शहर डूब जाएगा

गुयाना की राजधानी जॉर्जटाउन समुद्र तल से केवल 0.5 से 1 मीटर ऊपर है. बढ़ते जलस्तर से यह भी कुछ साल में डूब सकता है