दुनिया के इन 10 देशों के पास है सबसे ज्यादा फाइटर प्लेन, आप भी जान लें इनका नाम
अमेरिका के पास दुनिया में सबसे ज्यादा लड़ाकू विमान हैं. उनके पास 13,209 फाइटर प्लेन हैं, जो उनकी सैन्य शक्ति को मजबूत बनाते हैं.
रूस इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर है. उसके पास कुल 4,355 लड़ाकू विमान हैं, जो उसे वैश्विक सैन्य क्षेत्र में एक प्रमुख ताकत बनाते हैं.
चीन के पास 3,304 फाइटर प्लेन हैं और वह तीसरे स्थान पर है. चीन की सैन्य क्षमता लगातार बढ़ रही है.
वहीं भारत चौथे स्थान पर है और उसके पास 2,296 लड़ाकू विमान हैं. साथ ही भारत की वायुसेना में निरंतर सुधार हो रहा है.
दक्षिण कोरिया 1,576 लड़ाकू विमानों के साथ पांचवे स्थान पर है. यहां की वायुसेना एडवांस्ड है और सुरक्षा की नजरिए से मजबूत है.
जापान के पास 1,459 फाइटर जेट्स हैं और वो छठे स्थान पर है. जापान की वायुसेना में आधुनिक विमान शामिल हैं.
पाकिस्तान के पास 1,434 फाइटर प्लेन हैं और वो सातवें स्थान पर है. पाकिस्तान की वायुसेना भी मजबूती से काम कर रही है.
मिस्र के पास 1,080 लड़ाकू विमान हैं और वो आठवें पायदान पर है. मिस्र की वायुसेना को क्षेत्रीय सिक्योरिटी में अहम माना जाता है.
तुर्की के पास 1,069 फाइटर विमानों की संख्या है और वो नौवें स्थान पर है. तुर्की की वायुसेना सैन्य नजरिए से महत्वपूर्ण है.
फ्रांस के पास 972 लड़ाकू विमान हैं और वो दसवें स्थान पर है. फ्रांस की वायुसेना तकनीकी रूप से मजबूत है.