यहां कोई भी आपका सपना पूरा करने के लिए नहीं है. हर कोई अपनी तकदीर और अपनी हकीकत बनाने में लगा है.

दुख पर ध्यान दोगे तो हमेशा दुखी रहोगे, सुख पर ध्यान देना शुरू करो. तुम जिस पर ध्यान देते हो वह चीज सक्रिय हो जाती है.

जब मैं कहता हूं कि आप देवी देवता हैं तो मेरा मतलब है कि आप में अनंत संभावनाएं हैं, आपकी क्षमताएं अनंत हैं.

 बीते हुए कल के कारण बेकार में बोझिल न हों, जो पाठ पढ़ लिए हैं उन्हें बंद करते जाएं, बार-बार उन पर जाने की जरूरत नहीं हैं.

 जीवन ठहराव और गति के बीच का संतुलन है.

जब प्यार और नफरत दोनों ही न हों तो हर चीज साफ और स्पष्ट हो जाती है.

मूर्ख व्यक्ति ही दूसरों पर हंसते हैं, बुद्धिमान खुद पर हंसते हैं.

आपकी हंसी ही आपको अमीर बनाती है और वह हंसी आनंद देने वाली होनी चाहिए.

 पुरुष जितना प्रेम शब्दों में प्रकट करेगा, उससे कई गुना ज्यादा स्त्री मौन में प्रकट कर देगी.

जिंदगी एक ही बार मिलती है तो इसका पूरा आनंद क्यों न लें, निराशा से बाहर आएं और जिंदगी के हर एक पल को खुशी से व्यतीत करें.