दुनिया में इन 3 लोगों को कभी नहीं पड़ती 'पासपोर्ट' की जरूरत, जानें इसकी वजह

दुनिया भर के 200 से अधिक देशों में से सिर्फ तीन लोग ही हैं, जिन्हें कहीं भी यात्रा करने के लिए पासपोर्ट की आवश्यकता नहीं होती है.

आप जानकर हैरान रह जाएंगे कि यह विशेषाधिकार केवल ब्रिटेन के राजा, जापान के राजा और रानी को ही प्राप्त है.

प्रिंस चार्ल्स के ब्रिटेन का राजा बनने से पहले यह विशेषाधिकार दिवंगत महारानी एलिजाबेथ के पास था.

प्रिंस चार्ल्स के ब्रिटेन का राजा बनने के बाद उनके सचिव ने अपने देश के विदेश कार्यालय के माध्यम से सभी देशों को एक दस्तावेज़ भेजा.

इसमें बताया गया कि चूंकि चार्ल्स अब ब्रिटेन के राजा हैं, इसलिए उन्हें सम्मान के साथ विभिन्न स्थानों की यात्रा करने की अनुमति दी जानी चाहिए. इसमें कोई बाधा नहीं आनी चाहिए.

आइए अब जानते हैं कि जापान के सम्राट और महारानी को यह विशेषाधिकार क्यों और कैसे मिला. जापान के वर्तमान सम्राट नारुहितो हैं.

उनकी पत्नी मसाको ओवाटा जापान की महारानी थीं और उन्होंने अपने पिता अकिहितो के सम्राट पद छोड़ने के बाद यह पद संभाला था.

88 वर्षीय अकिहितो 2019 तक जापान के सम्राट थे, जिसके बाद उन्होंने सेवानिवृत्त होने का फैसला किया. ऐसे में अब उन्हें विदेश यात्रा के दौरान कॉन्सुलर पासपोर्ट साथ रखना होगा.

जापानी राजनयिक रिकॉर्ड के मुताबिक, विदेश मंत्रालय ने 1971 से देश के सम्राट और साम्राज्ञी के लिए यह खास व्यवस्था शुरू की थी.