भारत के ये 5 बैंक हैं सबसे अमीर, जानें किसके नाम है पहला स्थान?
वैसे तो भारत का सबसे बड़ा सरकारी बैंक एसबीआई को कहा जाता है लेकिन मार्केट कैप यानी संपत्ति के मामले में यह 2 बड़े प्राइवेट बैंकों से पीछे है.
मार्केट कैप के लिहाज से भारत का सबसे अमीर बैंक HDFC है. दरअसल एचडीएफसी लिमिटेड के मर्जर के बाद बैंक के बाजार पूंजीकरण में बड़ा उछाल आया था.
इतना ही नहीं एचडीएफसी बैंक मार्केट कैप के लिहाज से भी दुनिया का चौथा सबसे वैल्यूएबल बैंक है.
एचडीएफसी के बाद दूसरे पायदान पर ICICI बैंक है, जिसका मार्केट कैंप 662,721.71 करोड़ है.
दरअसल किसी भी कंपनी या बैंक के बाजार पूंजीकरण की गणना उसके कुल स्टॉक और उसकी कीमत से होती है.
देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक कहा जाने वाला भारतीय स्टेट बैंक (SBI) भारत के सबसे अमीर बैंकों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर है.
एसबीआई का बाजार पूंजीकरण 529,898.83 करोड़ रुपये है. हालांकि, बैंकिंग नेटवर्क के मामले में SBI अव्वल है, क्योंकि इसकी देशभर में 24,000 से ज्यादा ब्रांच और 62,000 से अधिक एटीएम है.
मार्केट कैप के लिहाज से भारत के सबसे अमीर बैंकों की सूची में चौथे नंबर पर कोटक महिंद्रा बैंक है. इस बैंक का बाजार पूंजीकरण 368,339.69 करोड़ रुपये हैं.
इस लिस्ट में आखिरी और पांचवें पायदान पर प्राइवेट सेक्टर का एक और बैंक है. एक्सिस बैंक लिमिटेड का मार्केट कैप 301,421.42 करोड़ रुपये है.
हालांकि, इन बैंकों के मार्केट कैप में आए दिन शेयर के भाव में उतार-चढ़ाव से बदलाव होता रहता है.