AC फटने से पहले मिलते हैं ये 5 बड़े हिंट? समझ लिए तो ठीक, नहीं तो...
एयर कंडीशनर (AC) में कोई गंभीर समस्या होने पर या ब्लास्ट के जोखिम के समय, कुछ अलर्ट सिग्नल मिल सकते हैं जिन्हें इग्नोर नहीं करना चाहिए.
यहां हम 5 ऐसे ही सिग्नल बता रहे हैं जिन्हें समझकर आप ब्लास्ट और आग जैसी घटनाओं से बच सकते हैं.
अगर आपका AC असामान्य शोर कर रहा है जैसे कि घिसने, पीसने या किसी दूसरी तरह की तेज आवाज, तो यह इस बात का सिग्नल हो सकता है कि एसी में कुछ गड़बड़ी है.
अगर ऐसा हो रहा है तो तुरंत एसी को बंद करें. एक प्रोफेशनल टेक्नीशियन को बुलाएं ताकि वो जांच कर सके कि समस्या क्या है.
अगर AC से जलने की गंध आ रही है, तो यह वायरिंग या इन्सुलेशन में आग लगने का संकेत हो सकता है.
ऐसी स्थिति में तुरंत एसी को बंद करें और बिजली के मेन स्विच से एसी को डिसकनेक्ट करें. इसके बाद कमरे को वेंटिलेट करें और इलेक्ट्रिशियन को बुलाएं.
अगर AC बार-बार बंद हो रहा है और खुद ही रीस्टार्ट हो रहा है, तो यह ओवरलोडिंग या इलेक्ट्रिकल फॉल्ट की दिक्कत हो सकती है.
ऐसे में एयर कंडीशनर को बंद करें और मेन पावर सोर्स से अलग करें. इसके बाद टेक्नीशियन को बुलाएं और ओवरलोडिंग या फॉल्ट चेक करवाएं.
अगर AC से पानी का लीक हो रहा है, तो यह ड्रेनेज पाइप में ब्लॉकेज या दूसरी इंटरनल प्रॉब्लम की तरफ इशारा करता है.
बचने के लिए एसी को बंद करें और पानी का लीक होने वाले हिस्से को साफ करें. अब किसी एक्सपर्ट को बुलाएं ताकि वो लीक की समस्या को ठीक कर सकें.
अगर AC के आउटडोर या इनडोर यूनिट्स से अत्यधिक गर्मी महसूस हो रही है, तो यह ओवरहीटिंग का संकेत हो सकता है. ऐसे में एसी को बंद करें और उसे ठंडा होने दें.
वेंटिलेशन चेक करें और तय करें कि AC यूनिट्स के आसपास पर्याप्त एयर वेंटिलेशन हो. अगर समस्या बनी रहती है, तो इलेक्ट्रिशियन को बुलाएं.