ये 5 तरह की कॉल खाली कर सकती हैं आपका बैंक अकाउंट, जानिए क्या करने से बचें
आपके फोन पर भी दिन में कुछ ऐसी Unknown कॉल आती होंगी, जिनको रिसीव करने में डर लगता होगा.
Unknown call रिसीव न करना साइबर फ्रॉड से बचने का एकमात्र तरीका नहीं है, यदि आप कुछ गलतियां न करें तो भी फ्रॉड से बच सकते हैं.
साइबर फ्रॉड के जरिए आए रोज देश में बहुत-से लोगों की जिंदगीभर की कमाई तक लूटी जा रही है.
लोगों को लूटने के लिए साइबर ठग अलग-अलग तरकीब का इस्तेमाल करते हैं, यहां आप कुछ केस के बारे में जानकर साइबर ठगी से बच सकते हैं.
साइबर स्कैमर्स आजकल भोले-भाले लोगों को लूटने के लिए ऑनलाइन ट्रेडिंग स्कैम का सहारा ले रहे हैं. इसके लिए व्हाट्सऐप या अन्य मैसेजिंग ऐप के जरिए या फिर ऑनलाइन विज्ञापन के जरिए फंसाया जाता है.
इन दिनों पार्सल स्कैम भी काफी चर्चा में हैं.. इस तरह के घपले में लोगों को एक कॉल आती है, जिसमें कहा जाता है कि आपके नाम से पार्सल है.
फिर ये बताया जाता है कि वो पार्सल विदेश जा रहा था, जिसमें कुछ ड्रग्स, पासपोर्ट और अन्य डिटेल्स मिली. और, आपके खिलाफ केस दर्ज हुआ है. इस तरह डराकर मोटी रकम ऐंठी जाती है.
e-SIM Scam भी इन दिनों खूब हो रहा है. नोएडा की एक महिला शिकार हुई थी. चालाकी से उसके सिम कार्ड को हैक करके उसके बैंक खाते, फिक्स्ड डिपॉजिट और बैंक से लोन लेकर 27 लाख रुपये उड़ा लिए.
वीडियो लाइक करने का टास्क भी साइबर फ्रॉड का एक अन्य तरीका है. इसमें ऑनलाइन प्लेटफार्म या मैसेजिंग ऐप के जरिए संपर्क करते हैं. इसके बाद वह विक्टिम को वीडियो लाइक करने के बदले 50 रुपये प्रति लाइक पर देने का वादा करते हैं.
वॉयस क्लोनिंग से फर्जी कॉल: AI की मदद से कई सॉफ्टवेयर या ऐप आवाज कॉपी करने की सुविधा देते हैं, इसे वॉयस क्लोनिंग कहते हैं. साइबर स्कैमर्स इस तकनीक का इस्तेमाल करके आपको चूना लगा सकते हैं.