भारत के ये 8 रेलवे स्टेशन हैं भूतिया, शाम ढलते ही होता है ऐसा नजारा
भारत में ट्रेन की यात्रा सबसे किफायती और आरामदायक मानी जाती है.
हर दिन ट्रेन से लाखों लोग यात्रा करते हैं. हजारों ट्रेनों का प्रतिदिन संचालन किया जाता है.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि जिन स्टेशनों पर ये ट्रेनें रुकती हैं, उनमें से कई स्टेशनों को भूतिया कहा जाता है.
इन भूतिया स्टेशनों की लिस्ट में पहला नाम उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में नैनी रेलवे स्टेशन है. इस स्टेशन पर अंग्रेजों ने कई क्रांतिकारियों को फांसी दी थी. लोगों का दावा है कि यहां पर अजीब आवाजें सुनाई देती हैं.
दूसरे नंबर पर मुलुंड रेलवे स्टेशन है. यहां पर शाम होते ही चीखने-चिल्लाने की आवाजें लोगों को सुनाई देती हैं.
तीसरे नंबर पर चित्तूर रेलवे स्टेशन है. यह स्टेशन आंध्र प्रदेश में स्थित है. यहां पर एक CRPF जवान को पीट-पीटकर मार दिया गया था. तभी से यहां पर अजीब घटनाएं होने लगी हैं.
चौथे नंबर पर बड़ोग रेलवे स्टेशन है. कालका शिमला रूट पर पड़ने वाले इस स्टेशन पर लोग कर्नल बड़ोग की आत्मा होने का दावा करते हैं.
पांचवे नंबर पर कोलकाता का रविंद्र सरोवर मेट्रो स्टेशन है. इस स्टेशन पर कई लोग आत्महत्या कर चुके हैं, इसे पैराडाइज ऑफ सुसाइड भी कहा जाता है.
छठवें नंबर पर बेगुनकोदर रेलवे स्टेशन है. इस स्टेशन पर ट्रेन के ड्राइवर और अन्य लोगों को अक्सर भूत दिखाई देता है.
सातवें नंबर पर डोंबिलवी रेलवे स्टेशनन है. मुंबई के इस स्टेशन पर भूतों के दिखाई देने का दावा किया जाता है, जिनके बारे में तमाम किस्से और कहानियां प्रचलित हैं.
आठवें नंबर पर मध्य प्रदेश का सोहागपुर रेलवे स्टेशन है. यहां पर रात में महिला के रोने की आवाज सुनाई देने का दावा किया जाता है.