दुनिया के ये 9 देश सबसे दुखी, भारत भी ज्यादा पीछे नहीं
137 देशों की लिस्ट में अफगानिस्तान सबसे निचले पायदान के साथ दुनिया का सबसे दुखी देश है.
सबेस दुखी देशों की लिस्ट में लेबनान का स्थान दूसरा है. यह देश सामाजिक उथल-पुथल, आर्थिक अस्थिरता झेल रहा है.
सिएरा लियोन सबसे दुखी देशों की लिस्ट में दुनिया के तीसरे और अफ्रीका में पहले स्थान पर है.
चौथे स्थान पर जिंबाब्वे है. जिम्बॉब्वे भी फिलहाल कई तरह की चुनौतियों से जूझ रहा है जिसे लेकर वहां के लोग में निराशा और हताशा घर कर गई है.
लंबे समय से संघर्ष, राजनीतिक उथल-पुथल, तानाशाही शासन, लोगों का जबरदस्ती पलायन झेल रहा कांगो सबसे दुखी देशों की लिस्ट में पांचवें स्थान पर है.
बोत्सवाना में भी राजनीतिक-सामाजिक स्थिरता की कमी है जिससे लोग संतुष्ट नहीं हैं और यह देश सबसे दुखी देशों की लिस्ट में छठे स्थान पर है.
बढ़ती जनसंख्या, बंजर जमीन और सिंचाई की सुविधा का न होना जैसी मुश्किलें झेल रहा मलावी दुखी देशों की लिस्ट में सातवें स्थान पर है.
कोमोरोस की अस्थिरता का आलम यह है कि इसे 'तख्तापलट का देश' कहा जाता है. यहां के लोग सामाजिक-राजनीतिक अस्थिरता से बेहद निराशा की स्थिति में हैं और यह 8वां सबसे दुखी देश है.
आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक अस्थिरता झेल रहा तंजानिया सबसे दुखी देशों की लिस्ट में 9वें स्थान पर है.
भारत भले ही इस लिस्ट में शामिल नहीं है लेकिन इसकी स्थिति भी ज्यादा अच्छी नहीं है. इस लिस्ट में भारत नीचे से 12वें स्थान पर है.